हिमाचल में Cyber Crime से निपटने के लिए इस संस्थान की मदद लेगी Police, साइन किया MoU

punjabkesari.in Wednesday, Apr 13, 2022 - 06:37 PM (IST)

ऊना (अमित): पुलिस विभाग और ट्रिप्पल आईटी के बीच मंगलवार को एक समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर किया गया। पुलिस विभाग की तरफ से पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज डरोह के प्रिंसीपल आईपीएस विमल गुप्ता और ट्रिप्पल आईटी की तरफ से डायरैक्टर एस.सेल्व कुमार ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए। पुलिस विभाग में साइबर क्राइम विंग को मजबूत करने के उद्देश्य से आधुनिक तकनीकों का लाभ सुनिश्चित करने के लिए इस एमओयू को साइन किया गया है। गौरतलब है कि देशभर में बढ़ रहे साइबर क्राइम के साथ-साथ हिमाचल में भी आए दिन साइबर क्राइम से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के बीच हुए इस एमओयू से ऐसे मामलों पर कार्रवाई में मदद मिलने की उम्मीद है। 

एमओयू के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज के प्रिंसीपल आईपीएस विमल गुप्ता ने बताया कि इस एमओयू के आधार पर पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज और ट्रिप्पल आईटी की फैकल्टी के बीच कार्यशाला का आयोजन करते हुए समय-समय पर तकनीकी क्षेत्र में होने वाले बदलाव पर चर्चा कर कानून की सहायता के लिए इनका लाभ सुनिश्चित किया जाएगा। वर्तमान समय में साइबर क्राइम में आ रही मुश्किलों को दूर करने के लिए इस समझौता पत्र का काफी लाभ मिलने वाला है। पुलिस विभाग में साइबर सिक्योरिटी और साइबर क्राइम का सेल संभालने वाले कर्मचारियों की दक्षता में इजाफा हो इसके लिए ट्रिप्पल आईटी का सहयोग सुनिश्चित किया जा रहा है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News