कर लो बात ! अब यज्ञ करवाकर नशा छुड़वाएगी पुलिस

punjabkesari.in Thursday, Dec 06, 2018 - 04:02 PM (IST)

सोलन (चिनमय): परंपराओं को भूल कर नशे के पीछे भागते युवाओं को मार्ग पर लाने के लिए सोलन पुलिस ने एक नई तरकीब निकाली है। पुलिस अब यज्ञ करवाकर युवाओं का नशा छुड़वाएगी। दरअसल सोलन के संस्कृत कॉलेज में महायज्ञ का आयोजन किया गया। संस्कृत कॉलेज के नए सत्र की अच्छी शुरुआत के लिए इस यज्ञ का आयोजन किया गया। इस यज्ञ में जिला अधीक्षक मधुसूदन शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
PunjabKesari

यज्ञ हिन्दू रीति-रिवाजों के अनुसार किया गया जिसमें न केवल छात्र-छात्राओं ने बल्कि अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस यज्ञ में उपस्थित विद्यार्थियो ने मंत्र उच्चारण के साथ यज्ञ में आहुतियां डाली और छात्रों के मंगल भविष्य की कामना की। इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक मधुसूदन शर्मा ने कहा कि आज के दौर में युवा अपनी परम्पराओं को भूलते जा रहे हैं और पाश्चात्य संस्कृति और नशे के पीछे भाग रहे हैं। इन सभी से दूर रखने के लिए इस तरह के आयोजन अति आवश्यक है। इसलिए इस तरह के आयोजन भविष्य में भी होते रहने चाहिए।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News