विधानसभा का घेराव करने जा रहे JOA IT अभ्यर्थियों को पुलिस ने रोका, सरकार के खिलाफ नारेबाजी
punjabkesari.in Wednesday, Feb 14, 2024 - 08:58 PM (IST)

शिमला (संतोष कुमार): विधानसभा बजट सत्र के पहले ही दिन भूख हड़ताल पर बैठे जेओए (आईटी) पोस्ट कोर्ड-817 के अलावा अन्य पोस्ट कोर्ड के अभ्यर्थियों ने विधानसभाका घेराव करने का प्रयास किया। पिछले 6 दिनों से आंदोलनरत और 3 दिनों से भूख हड़ताल पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेदकर की प्रतिमा के नीचे बैठे अभ्यर्थी बुधवार दोपहर बाद विधानसभा घेराव करने निकले लेकिन वहां पहले ही तैनात पुलिस ने तुरंत ही बैरिकेड्स लगा दिए। इस दौरान अभ्यर्थियों में रोष भी भर आया और उन्होंने यहां पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। रिजल्ट निकाले जाने की मांग को लेकर जेओए (आईटी) पोस्ट कोड-817 सहित अन्य पोस्ट कोड, स्टैनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड-928 और ड्राइंग मास्टर पोस्ट कोड-980 के अभ्यर्थी पिछले 6 दिनों से डटे हुए हैं। पहले जहां सचिवालय का घेराव किया गया, वहीं 3 दिन से वे भूख हड़ताल पर चौड़ा मैदान में बैठे हुए हैं। अब कई अभ्यर्थियों की तबीयत भी बिगड़ने लगी है। एक अभ्यर्थी की तबीयत बिगड़ने पर उसे आईजीएमसी पहुंचाया गया है।
9 फरवरी से शिमला में जुटे हैं अभ्यर्थी
विभिन्न पोस्ट कोर्ड के ये अभ्यर्थी 9 फरवरी को शिमला में एकत्रित हुए और कैबिनेट बैठक से पहले प्रदेश सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया। रात में बिना कंबल, छत व रजाई के सड़क पर रहे। इसके बाद इन्हें चौड़ा मैदान भेजा गया है। ये अभ्यर्थी लंबित रिजल्ट निकाले की मांग कर रहे हैं। हालांकि कैबिनेट ने भर्तियों के लंबित रिजल्ट को लेकर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में सब कमेटी बनाने का निर्णय लिया है, लेकिन अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक परिणाम निकालने की अधिसूचना नहीं आती, वे वहां से नहीं हटेंगे। यहां डटे हुए अभ्यर्थियों सौरभ शर्मा, सुशील कुमार, रीना, नीलम, मोनिका, रूचिका, राहुल, चंदन, वरुण, धीरज ठाकुर व सुमित नेगी आदि का कहना है कि पिछले 4 वर्षों से वे रिजल्ट आने का इंतजार कर रहे हैं और सरकार से मांग कर चुके हैं, लेकिन इस बार वे पीछे हटने वाले नहीं हैं और जब तक उन्हें संतोषजनक जबाव नहीं मिलता, तब तक वे यहां से नहीं हटेंगे।
जेओए आईटी के अभ्यर्थियों से मिले नेता प्रतिपक्ष
जेओए आईटी के परीक्षा परिणामों को घोषित करने के लिए धरने पर बैठे परीक्षार्थी नेता प्रतिपक्ष से मिलने विधानसभा पहुंचे। जयराम ठाकुर ने उनकी आवाज को विधानसभा में पुरजोर ढंग से उठाने का आश्वासन दिया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here