पंचरुखी में दोपहिया वाहनों चालकों व दुकानदारों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 08, 2021 - 04:48 PM (IST)

पंचरुखी (तिलक): पुलिस थाना पंचरुखी के प्रभारी सुभाष शास्त्री के नेतृत्व में पुलिस सुबह 9 बजे से पहले पंचरुखी बाजार पहुंची। जैसे ही बाजार में पंचरुखी पुलिस दल पहुंचा तो जिन दुकानदारों ने सरकार के निर्धारित समय से पहले दुकानें खोली थीं, उनमें हड़कंप मच गया। कुछ दुकानदार अपनी दुकान का शटर बंद करके दाएं-बाएं हो गए व जो मौके पर दुकान पर बैठे पाए गए उन पर कानूनी शिकंजा कसा गया व नियमों के अनुसार कार्रवाई की गई।

थाना प्रभारी ने बताया कि दोपहिया वाहन पर चालक व पीछे बैठे व्यक्ति को हैल्मेट पहनना अनिवार्य है। बुलेट मोटरसाइकिल चलाने वाले, जिनके साइलैंसर में अधिक आवाज है वे कंपनी से मंजूर शुदा साइलैंसर ही लगवाएं, ज्यादा आवाज पर चालान किया जाएगा। अभी हिदायत दी जा रही है व कुछ के चलान भी किए जा रहे हंै। थाना प्रभारी ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से यह सब किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाजार में बिना मास्क कोई न आए। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि जागरूक नागरिक बनिए तथा दोपहिया वाहन पर बिना हैल्मेट लगाएं व बाजार इत्यादि में मास्क लगाएं तथा भीड़भाड़ वाली जगह जाने से बचें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News