पूर्व विधायक जगजीवन पाल के साथ मारपीट को लेकर पुलिस ने दर्ज किया मामला

punjabkesari.in Sunday, Sep 05, 2021 - 11:29 PM (IST)

भवारना (अतुल): रड़ा पंचायत में पूर्व विधायक जगजीवन पाल के साथ हुई मारपीट की घटना के संदर्भ में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बीते शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ लोग जगजीवन पाल के साथ धक्का-मुक्की करते हुए दिखाई दे रहे थे। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा था कि एक व्यक्ति ने पीछे से उनके सिर पर वार किया, जिससे वो लडख़ड़ा गए। जब यह वीडियो सामने आया तब धक्का-मुक्की करने वालों के चेहरे सामने आए। वायरल वीडियो में लगभग एक दर्जन लोग जगजीवन पाल को घेर कर खड़े हैं, जिनमें से कुछ लोग जगजीवन पाल को हमलावर के चंगुल से छुड़वाने की कोशिश भी कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने से पहले किसी को भी पता नहीं चल रहा था कि जगजीवन पाल से कौन लड़ रहा है और कौन छुड़वा रहा है।

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने लिया जगजीवन पाल का बयान

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने रविवार को जगजीवन पाल का बयान लिया। इस बारे में एक लिखित शिकायत जगजीवन पाल द्वारा पुलिस को दी गई है। इस शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि रड़ा में जब वो शांतिपूर्वक धरने पर बैठे थे तभी कुछ लोगों ने उनसे धक्का-मुक्की शुरू कर दी। डीएसपी पालमपुर गुरबचन सिंह ने बताया कि जगजीवन पाल की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 341, 504, 34 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाना में बुलाया जा सकता है।

आज राज्यपाल को ज्ञापन भेजेगी कांग्रेस

नवगठित पंचायत रड़ा में पंचायत घर के शिलान्यास को लेकर उपजे विवाद के बाद पूर्व सीपीएस के साथ हुए दुव्र्यवहार को लेकर सोमवार को कांग्रेस भवारना में विरोध रैली निकालेगी। कांग्रेस के नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता भीखाशाह मन्दिर परिसर से रैली निकालकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौड़ के नेतृत्व में नायब तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे जिसमें दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी।  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुलह के अध्यक्ष अरुण राणा ने बताया कि इस दौरान नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, पूर्व सांसद चन्द्र कुमार, पूर्व राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर, विधायक पवन काजल, सुधीर शर्मा, किशोरी लाल, यादविंदर गोमा, संजय रत्न और केवल सिंह पठानिया भी मौजूद रहेंगे। उधर, भवारना थाना प्रभारी संजीव गौतम ने नायब तहसीलदार कार्यालय और भीखाशाह मन्दिर परिसर का जायजा लिया तथा कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोमवार को अतिरिक्ति पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News