पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला : बनारस से पकड़े आरोपी का खुलासा, जौनपुर के व्यक्ति ने मुहैया करवाया था पेपर
punjabkesari.in Tuesday, May 17, 2022 - 10:27 PM (IST)
 
            
            धर्मशाला (ब्यूरो): हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में सोमवार देर रात पकड़े आरोपी शिव बहादुर ने उत्तर प्रदेश के ही जौनपुर के एक अन्य व्यक्ति का नाम लिया है। पेपर लीक मामले में संलिप्त जौनपुर के इस व्यक्ति द्वारा पेपर मुहैया करवाने की बात कही गई है, जिसके चलते अब पुलिस आरोपी की धरपकड़ को लेकर जौनपुर में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। वहीं सोमवार देर रात गिरफ्तार किए गए आरोपी शिव बहादुर को ट्रांजिट रिमांड पर लेने की प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद उसे धर्मशाला लाया जा रहा है। गौरतलब है कि इस मामले में 10 से अधिक गिरफ्तारियां बाहरी राज्यों से ही हो चुकी हैं। इस मामले में जुड़े आरोपियों की लिस्ट लंबी होने के चलते गिरफ्तार किए जा रहे आरोपियों से पूछताछ से एसआईटी कड़ी से कड़ी को जोड़ते हुए जांच को आगे बढ़ा रही है। हालांकि मंगलवार को सीएम जयराम ठाकुर ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की बात कही है लेकिन प्रक्रिया पूरी होने तक एसआईटी ही मामले की जांच करती रहेगी। अब बनारस से पकड़े गए शिव बहादुर से पूछताछ के बाद मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारियां होंगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            