पुलिस ने कार से बरामद की एक किलो 790 ग्राम चरस

punjabkesari.in Thursday, Feb 25, 2021 - 03:25 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : स्वारघाट पुलिस ने गत देर रात को गश्त के दौरान राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चंडीगढ़ मनाली पर बनेर में एक कार से 1 किलो 790 ग्राम चरस बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी पुलिस थाना स्वारघाट विरोचन नेगी अपने सहयोगियों के साथ गश्त पर थे, जैसे ही बनेर के पास पहुंचे वहां पर पहले से खड़ी एक कार में सवार बैठे व्यक्ति पुलिस को देख कर घबरा गए। शक के आधार पर जब उक्त कार की तलाशी ली गई तो कार की डिग्गी में से 1 किलो 790 ग्राम चरस बरामद की गई। चरस की यह खेप मलाना से खरीदी गई थी जिसे सोनीपत हरियाणा ले जाना था। पुलिस ने इस मामले में चार व्यक्तियों टेक राम पुत्र शेर सिंह निवासी गांव टिकरी तहसील सैंज, बॉबी शर्मा पुत्र मछिंद्र शर्मा निवासी गांव शिकारी डाकघर भलान जिला कुल्लू, विकास उर्फ विक्की पुत्र रविंद्र निवासी गांव गिवाना तहसील गोहाना व हितेश पुत्र सतबीर सिंह निवासी गांव रिवाड़ा तहसील गोहाना जिला सोनीपत हरियाणा के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि पुलिस थाना प्रभारी पुलिस थाना स्वारघाट विरोचन नेगी ने की है। गौरतलब हो कि स्वारघाट पुलिस ने लगातार तीसरे दिन ड्रग्स का तीसरा मामला पकड़ा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News