Solan: पुलिस कर्मियों पर कांच की बोतल, ईंट-पत्थर व डंडों से हमला
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 10:42 PM (IST)
बीबीएन (शेर सिंह): नालागढ़ के तहत खेड़ा में पुलिस कर्मियों पर हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गांव खेड़ा में शराब के ठेके के पास लड़ाई-झगड़े को लेकर एक शिकायत प्राप्त हुई थी। इस पर नालागढ़ पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची, जहां शराब के नशे में धुत्त 2 व्यक्ति दीपक ठाकुर उर्फ दीपू पुत्र स्व. दलजीत सिंह और श्याम सिंह उर्फ श्यामा पुत्र स्व. राजिंदर सिंह निवासी गांव व डाकघर खेड़ा ने पुलिस टीम से गाली-गलौच की। उन्होंने पुलिस कर्मियों पर कांच की बोतल, ईंट-पत्थर व डंडों से हमला किया, सरकारी गाड़ी का शीशा तोड़ा और बाद में थाने के प्रवेश द्वार को भी क्षति पहुंचाई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों आरोपियों को काबू कर लिया। इस हमले में घायल 2 पुलिस कर्मियों का तत्काल उपचार कराया गया। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि सरकारी वाहन व थाना संपत्ति को नुक्सान पहुंचाने तथा ड्यूटी में बाधा डालने जैसे गंभीर अपराध के लिए दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना मानपुरा में अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और आगामी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

