ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वालों पर चला पुलिस का डंडा

punjabkesari.in Saturday, Oct 14, 2017 - 11:50 AM (IST)

नंगल : रेलगाड़ियों में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना सहित ए.टी.एम. कार्डों को बदल कर लोगों के खातों से नकदी निकालने वाले 2 लोगों को नंगल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हालांकि पकड़े गए दोनों पिता-पुत्र हैं जिनमें से पिता गैंगस्टर की भूमिका अदा करता है जबकि पुत्र फिलहाल मामूली चोरियों में संलिप्त है। नंगल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टै्रप लगाकर दिल्ली से संबंध रखने वाले 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

2 अपराधियों को किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार अक्षय उर्फ विक्की पुत्र दिलबाग सिंह निवासी सुल्तानपुरी नई दिल्ली को बीते दिनों पुलिस ने यहां आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने की सूचना मिलने के बाद गिरफ्तार किया है। इस बात का पता मध्य प्रदेश की रेलवे पुलिस (जी.आर.पी.) को चलते ही उसने नंगल के थाना मुखी पवन कुमार से संपर्क साध कर युवक के पिता को पकड़वाने में मदद मांगी। मध्य प्रदेश के इंदौर की जी.आर.पी. पुलिस के ए.डी.जी.पी. स्तर के अधिकारी को सहयोग देते हुए नंगल पुलिस ने अक्षय को अपने पिता को नंगल बुलाने के लिए मजबूर किया जिसके उपरांत जैसे ही दिलबाग सिंह अपने पुत्र से मिलने के लिए यहां पहुंचा तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News