नाकाबंदी के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ा वेस्ट मुंबई का युवक, 900 ग्राम चरस बरामद

punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2019 - 10:15 AM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू जिला पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार चल रहा है जिसके तहत गुरु जिला के प्रवेश द्वार बंजारा में नाकाबंदी के दौरान चेकिंग में 25 वर्षीय वेस्ट मुंबई निवासी प्रणब मोरे पुत्र शरद मोरे निवासी सेवागिरी सोसायटी संजय संजय गांधी नगर विक्रोली पार्क बेस्ट के कब्जे से 900 ग्राम चरस बरामद की। वहीं पुलिस ने बेस्ट मुंबई के प्रोडक्ट प्रणब मोरे के खिलाफ भुंतर थाने में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। डीएसपी हेड क्वार्टर प्रियांक गुप्ता ने बताया कि पुलिस नशा तस्करों पर लगातार कड़ी कार्रवाई अमल में ला रही है, जिसके तहत विभिन्न जगह पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। 

नशा तस्करों के खिलाफ लगातार पुलिस का अभियान चल रहा है। उन्होंने कहा कि मुंबई के 25 वर्षीय प्रणब मोरे को नाकाबंदी में वाहनों की चेकिंग के दौरान 900 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस शुक्रवार को 25 वर्षीय प्रणब मोरे को कोर्ट में पेश करेगी। पुलिस रिमांड में प्रणब मोरे से पूछताछ की जाएगी कि यह चरस उसने कहां से गिरी थी और कहां इसकी सप्लाई करने थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News