अवैध खनन के खिलाफ एक्शन में पुलिस

punjabkesari.in Tuesday, Feb 23, 2021 - 11:24 AM (IST)

हरिपुर (गगन) : अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी है। आए दिन अवैध खनन से जुड़े मामलों को लेकर पुलिस की कार्रवाई सामने आ रही है। लिहाजा ऐसे में खनन के कार्यों में जुटे ट्रैक्टरों के विरुद्ध नियमों के अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। सोमवार को पुलिस टीम ने निकटवर्ती खड्ड में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वहां पर खनन के कार्यों को अंजाम देने में जुटे ट्रैक्टर पुलिस के हत्थे चढ़े जिन पर एक्शन लिया गया। बहरहाल जो ट्रैक्टर पुलिस के हाथ लगे उन पर कार्रवाई हुई तथा जुर्माना भी वसूल किया गया। थाना हरिपुर द्वारा चलाई गई इस मुहिम से ट्रैक्टर चालकों इन हड़कम्प मच गया है। पुलिस ने 4 ट्रैक्टर पकड़े हैं। ऐसे में उनसे 19 हजार 700 रुपए जुर्माना वसूल किया गया है। थाना प्रभारी सुशील कुमार ने 2 टूक चेतावनी जारी करते हुए बताया कि पुलिस अवैध खनन के खिलाफ सख्ती से पेश आ रही है। सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वाले लोगों पर भी शिकंजा कसा गया है। पुलिस ने नियमित गश्त के दौरान 5 लोगों को धूम्रपान करते हुए पकड़ा। इस दौरान उनसे 500 रुपए की जुर्माना राशि मौके पर वसूल की गई है। यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले 34 बिगड़ैल चालकों के भी चालान किए गए हैं जिनसे 3900 जुर्माना राशि मौके पर वसूल की गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News