पुलिस को नाके पर मिली सफलता, 2.42 ग्राम चिट्टे सहित एक दबोचा

punjabkesari.in Saturday, Apr 29, 2017 - 12:54 AM (IST)

इंदौरा (आशीष शर्मा): शुक्रवार को डमटाल पुलिस और एंटी नारकोटिक सैल की टीम ने संयुक्त अभियान के तहत डमटाल के छन्नी गांव में नाके के दौरान एक युवक को 2.42 ग्राम (हैरोइन) चिट्टा नशीला पदार्थ सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ डमटाल पुलिस चौकी में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार एस.पी. कांगड़ा के आदेशानुसार डमटाल पुलिस व एंटी नारकोटिक सैल की टीम ने डमटाल के छन्नी बेली में राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाका लगाया हुआ था। 

युवक की जेब से मिला नशीला पाऊडर
इस दौरान एक युवक प्रदीप कुमार पुत्र रशपाल सिंह निवासी गांव छन्नी बेली पुलिस नाके को देखकर भागने की कोशिश करने लगा, जिस पर पुलिस ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। तलाशी लेने पर आरोपी की जेब से 2.42 ग्राम चिट्टा नशीला पाऊडर बरामद किया। नूरपुर के डी.एस.पी. मेघनाथ चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा की क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News