Hamirpur: डिस्पैंसरी का ताला तोड़कर चुराया सामान, पुलिस ने 12 घंटे में दबोचा आरोपी
punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 06:40 PM (IST)
नादौन (जैन): पुलिस थाना क्षेत्र नादौन के सपड़ोह गांव स्थित आयुर्वैदिक डिस्पैंसरी में सोमवार रात हुई चोरी का मामला नादौन पुलिस ने 12 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। मुख्य आरक्षी कुशल देव की अगुवाई में पुलिस टीम ने चोरी के आरोपी को हिरासत में लेकर चोरी हुआ सामान भी बरामद कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को डिस्पैंसरी का स्टाफ मुख्य दरवाजे पर ताला लगाकर घर चले गया था। रात करीब 9 बजे स्थानीय लोगों ने डिस्पैंसरी का ताला टूटा हुआ देखा और तुरंत पुलिस और डॉ. संदीपन कुमारी को सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की और पाया कि डिस्पैंसरी के अंदर रखा कम्प्यूटर, कीपैड और अन्य सामान चोरी हो गया था।
पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को लाहड़ गांव निवासी राजेंद्र कुमार पर संदेह हुआ। पूछताछ के दौरान राजेंद्र ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और चोरी हुआ सामान उसके घर से बरामद कर लिया गया। थाना प्रभारी बाबू राम शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की, जिसके कारण आरोपी को जल्दी पकड़ा गया। मामले की जांच जारी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here