सवा किलो चरस के साथ पुलिस ने 26 वर्षीय युवक को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, May 28, 2021 - 11:17 AM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : कुल्लू पुलिस की एसआईयू द्वारा फोजल नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति को लगभग सवा किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी ने अनुसार कि कुल्लू पुलिस की एसआईयू टीम बीते दिन गश्त व नाकाबंदी पर रायसन, डोभी, फोजल व नेरी आदि इलाकों की तरफ थी। इस दौरान फोजल से नेरी सड़क पर फोजल गांव के पास नाकाबंदी के दौरान नेरी की तरफ से एक युवक सड़क से पैदल आ रहा था। जो पुलिस पार्टी को देखकर करीव 10-12 कदमों की दूरी से एकदम पीछे मुड़ा व हाथ में लिए कैरी बैग सहित भागने लगा। जिस पर पुलिस कर्मियों ने उस व्यक्ति को काबू करके उसकी तलाशी ली तो उसके बैग से 1 किलो 238 ग्राम चरस बरामद हुई। जिसकी पहचान 26 वर्षीय केहर सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी गांव गालंग डा. फोजल जिला कुल्लू के तौर पर हुई है। एसपी ने बताया कि पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News