पुलिस ने सुंंदरनगर और मंडी से दबोचे चोरी के 11 आरोपी, कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेजा

punjabkesari.in Sunday, Mar 10, 2024 - 10:21 PM (IST)

सुंदरनगर (ब्यूरो): सुंदरनगर में 7 और 9 मार्च को चलती बस के दौरान हुई चोरियों के आरोप में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। सुंदरनगर थाना पुलिस ने उपमंडल के खन्योड़ गांव की ऊषा देवी और त्रिमही गांव की शिल्पा कुमार की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए इन आरोपियों को मंडी और सुंदरनगर से पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों में से 6 आरोपी मंडी के गुरुद्वारा में कमरा लेकर रह रहे थे जबकि 5 को सुंदरनगर बस स्टैंड से हिरासत में लिया गया है। थाना प्रभारी नानक चंद ने बताया कि शहर में इससे पहले सामने आए चोरी के विभिन्न मामलों को लेकर भी आरोपियों से रिमांड के दौरान पूछताछ की जाएगी।

पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार
आरोपियों की पहचान रमेश पुत्र बलबीर निवासी गांव घड़वाल तहसील गोहना पुलिस थान बरोदा जिला सोनीपत, मोनू पुत्र अशोक निवासी गांव धर्मखेड़ी डाकघर बास तहसील हासी पुलिस थाना बास जिला हिसारी, राम निवासी पुत्र सतवीर सिंह निवासी गांव व डाकघर धमतास तहसील नरवाणा जिला जींद, नसीब पुत्र कालिया, निवासी धर्मखेड़ी जिला हिसार, जग्गी पुत्र बिरशाला निवासी गांव उगालन तहसील व पुलिस थाना बास जिला हरियाणा, कृष्ण पुत्र सूरजभान, निवासी गांव व डाकघर महम जिला रोहतक, राजेंद्र पुत्र खुजान सिंह निवासी गांव धर्मखेड़ी जिला हिसार, राजेंद्र पुत्र प्रेम निवासी धर्मखेड़ी, धर्मवीर पुत्र कपूर सिंह मकान नंबर 4, इंदर एन्क्लेव फेस-1, थाना किरारी सुलेमान नगर, उत्तर पश्चिमी दिल्ली, राजकुमार पुत्र पाल निवासी गांव व डाकघर पावड़ा जिला हिसार और राकेश पुत्र सतबीर गांव व डाकघर धमतान जिला जींद के रूप में हुई है। 
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News