अवैध खनन में जुटी पोकलेन मशीन और टिप्पर कब्जे में

punjabkesari.in Wednesday, Jan 12, 2022 - 12:11 PM (IST)

डमटाल (सिमरन): इंदौरा ब्यास दरिया में अवैध खनन में जुटी पोकलेन मशीन और एक टिप्पर को कब्जे में लेकर माइनिंग एक्ट के तहत थाना इंदौरा में मामला दर्ज किया गया है। थाना इंदौरा के तहत ब्यास दरिया के बीच पोकलेन मशीन और टिप्पर द्वारा अवैध खनन किया जा रहा था, जिसकी सूचना इंदौरा खनन अधिकारी ङ्क्षसह राम को दी गई। उसके बाद खनन अधिकारी द्वारा थाना इंदौरा पुलिस टीम को साथ लेकर मौका पर दबिश दी गई। पुलिस टीम को देखकर वाहन चालक वाहन छोड़ मौका से फ रार हो गए। पुलिस टीम ने अवैध खनन में जुटी पोकलेन मशीन और टिप्पर को कब्जे में लिया। थाना प्रभारी इंदौरा सुरिन्दर धीमान ने बताया कि इंदौरा खनन अधिकारी ङ्क्षसह राम की शिकायत पर थाना इंदौरा में वाहन चालकों के खिलाफ माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है व वाहनों को पुलिस ने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। डी.एस.पी. नूरपुर सुरिन्दर शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rajneesh Himalian

Related News