कवियों-लेखकों की अनोखी पहल, पैदल यात्रा कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश(Video)

punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2019 - 12:17 PM (IST)

शिमला (योगराज): पर्यावरण को बचाने के लिए कवियों और लेखकों ने कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर पैदल साहित्य यात्रा कर अनोखी पहल की। हिमालय साहित्य संस्कृति एवं पर्यावरण मंच व कालका-शिमला रेलवे द्वारा रविवार को तारादेवी से समरहिल रेलवे ट्रैक पर पैदल यात्रा के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया, जिसमें लगभग 50 लेखकों और कवियों ने रास्ते में रेलवे ट्रैक के आसपास की सफाई के अतिरिक्त खाली जगहों पर पौध व बीज रोपण भी किया। मंच के अध्यक्ष एस.आर. हरनोट ने बताया कि आज का समय पर्यावरण विनाश का सबसे खतरनाक समय है और बाहर की अपेक्षा हमारे भीतर का पर्यावरण ज्यादा प्रदूषित हो रहा है। इस यात्रा को करने का उद्देश्य बाहर व भीतर के प्रति अपने साथ-साथ आमजन को जागरूक करना भी है और आपसी स्नेहभाव व भाईचारे को भी बचाए रखना है।
PunjabKesari, Walking Tour Image

समरहिल में आयोजित की साहित्य गोष्ठी

यात्रा में बच्चों और युवाओं के साथ वरिष्ठ लेखक व बुद्धिजीवी लोग भी शामिल हुए। यात्रा में शामिल हुए कवि व लेखक आत्म रंजन ने कहा कि पर्यावरण व साहित्य को बचाए रखने में इस तरह की यात्रा कारगर सिद्ध होगी। यात्रा के अंतिम पड़ाव में समरहिल में साहित्य गोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमें कवियों ने कविताएं सुनाकर पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक किया।
PunjabKesari, Walking Tour Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News