Solan: ठिकाने बदल-बदल कर पुलिस को नचा रहा था ''तिलकधारी'', PO Cell की टीम ने ऐसे किया ''गेम ओवर''
punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 01:35 PM (IST)
परवाणू (विकास): परवाणू पुलिस थाना के पीओ सैल टीम ने भगाैड़े अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी राकेश कुमार उर्फ तिलकधारी पुत्र स्वर्गीय नन्द लाल निवासी गांव पुरला, परवाणू को कालका से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी राकेश कुमार के खिलाफ परवाणू थाने में आबकारी अधिनियम के तहत 2 मामले पहले से दर्ज थे। इन मामलों में पुलिस ने उसके कब्जे से कुल 34 बोतलें देसी शराब बरामद की थी। आरोपी इन मामलों में जमानत पर बाहर था और कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल हो चुकी थी। हालांकि, ट्रायल के दौरान अदालत द्वारा बार-बार आदेश दिए जाने के बावजूद वह पेश नहीं हुआ।
लगातार गैर-हाजिर रहने पर अदालत ने उसे भगाैड़ा घोषित कर दिया था। पुलिस की टीमें लगातार उसकी तलाश कर रही थीं, लेकिन वह गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था। आखिरकार, पीओ सैल की मुस्तैदी काम आई और उसे कालका से दबोच लिया गया। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

