राजगढ़-नौहराधार मार्ग पर 150 फुट खाई में गिरी पिकअप जीप, 4 घायल

punjabkesari.in Saturday, Nov 17, 2018 - 07:29 PM (IST)

राजगढ़ (गोपाल): राजगढ़-नौहराधार मार्ग में छिछडिया के समीप एक पिकअप जीप के खाई में गिरने से उसमें सवार 4 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार पिकअप जीप (एच.पी.16-1962) राजगढ़ से अरट हरिपुरधार की ओर जा रही थी। गाड़ी में चालक सहित कुल 4 लोग सवार थे। छिछडिया के समीप चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और जीप करीब 150 फुट नीचे एक घर के लिए बनाई सड़क में जा गिरी। हादसे के दौरान जीप सवार रामलाल पुत्र चेत सिंह, अनिल पुत्र बस्ती राम, जबलोग निवासी दिनेश पुत्र रण सिंह व चालक राम लाल पुत्र अनंत राम निवासी भलोना घायल हो गए।
PunjabKesari
जीप में ले जा रहे थे 2 गऊएं व एक बछड़ा
ये लोग 2 गऊएं व एक बछड़ा लेकर जा रहे थे। इसमें बछड़ा तो ठीक है जबकि एक गाय की पीठ की हड्डी टूट जाने से वह उठ नहीं पा रही है। एस.डी.एम. नरेश वर्मा जोकि सराहां में है, उन्होंने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि कानूनगो रणबीर ठाकुर व अधीक्षक तोता राम को अस्पताल भेज कर गम्भीर रूप से घायल 2 लोगों को 5-5 हजार व एक को 3 हजार रुपए की फौरी सहायता प्रशासन की ओर से प्रदान कर दी गई है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News