दर्दनाक हादसा : घर से निकले सब्जी लेने, सड़क पार करते-करते चढ़ गया ऊपर ट्रक

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2020 - 09:56 AM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां एक बुजुर्ग ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। हादसा सोमवार दोपहर बाद सरकाघाट उपमण्डल की पौंटा पंचायत के बाजार में घुमारवीं -सरकाघाट सड़क पर हुआ। जहां एक तेज रफ्तारी से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से सड़क पार कर रहे प्रदेश विद्युत विभाग के सेवानिवृत्त अधिशासी अभियंता की दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेवानिवृति अधिशाषी अभियंता करतार सिंह गुलेरिया पुत्र अमरसिंह उम्र 72 वर्ष गांव बडोई डाकघर व पंचायत पौंटा तहसील बलद्वाड़ा दिन के करीब 2.30 बजे अपने घर से सब्जी लेने के लिए पौंटा कस्बे में आया था और अपनी खरीददारी करने के बाद वह जब अपने घर को पैदल चलने के लिए सड़क को पार कर रहा था तो जाहु की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया और घायल हो कर सड़क पर गिर पड़ा।

उसे गिरता हुआ देखकर पास ही में अपने घर के आंगन में खड़े पूर्व पंचायत प्रधान दलिपराव ने देखा और शोर मचाकर आसपास के लोगों को इकट्ठा कर उसे एक निजी वाहन में डालकर नागरिक अस्पताल सरकाघाट ले गए। जहां डयूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के डॉक्टर ने तत्काल पुलिस को फोन कर घटना बारे सूचना दी और पुलिस ने अस्पताल में आकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रक चालक के विरुद्ध लापरवाही से गाड़ी चलाने और एक व्यक्ति की जान जाने का मामला दर्ज कर दिया गया है और चालक को पुलिस ने हिरासत में लेकर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक करतार सिंह गुलेरिया अपने पीछे दो लड़कियां छोड़ गया है जिनकी शादी कर दी गई है। इस दर्दनाक हादसे पर पंचायत के पूर्व प्रधान दिलीप राव, सुलपुर बही पंचायत प्रधान रिंकू चंदेल,सहित अन्य लोगों ने शोक व्यक्त करते हुए शोकसंतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News