कुएं में व्यक्ति का शव मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2019 - 04:14 PM (IST)
ज्वालामुखी (पंकज शर्मा): ज्वालामुखी थाना के तहत ग्राम पंचायत बोहन भाटी के गांव सुकनाल में एक कुएं से पुलिस ने व्यक्ति का शव बरामद किया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भेजा, साथ ही इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों व उक्त व्यक्ति के परिजनों के बयान दर्ज किए।मृतक व्यक्ति की पहचान कश्मीर सिंह (36) पुत्र रतन चंद निवासी सुकनाल के रूप में हुई है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये मामला आत्महत्या से जुड़ा है, ऐसे में पुलिस ने इसके आधार पर स.आर.पी.सी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। डी.एस.पी ज्वालाजी तिलक राज ने मामले की पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति बीती रात को अपने घर वापिस नहीं आया था। इस बीच जब देर रात तक भी वह घर नही पहुंचा तो परिजनों ने इस बारे स्थानीय पंचायत प्रधान के ध्यान में ये मामला लाया। बताया जा रहा है कि गांव से गुजर रहे एक व्यक्ति ने उक्त व्यक्ति का शव वीरवार सुबह कुएं में पड़ा हुआ देखा और इस बारे स्थानीय पुलिस प्रसाशन को अवगत करवाया। सूचना मिलते ही डी.एस.पी तिलक राज, थाना प्रभारी मनोहर चौधरी, ए एस आई कुलदीप सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे व उन्होंने यहां छानबीन शुरू की। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति की ख़ौला में करियाने की दुकान है। मृतक अपने पीछे अपने दो बच्चों व पत्नी को छोड़ गया है।