Solan: एक गलती और जिंदगी खत्म! शराब के नशे में शख्स ने निगली जहरीली वस्तु, IGMC में तोड़ा दम

punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 05:15 PM (IST)

सोलन (अमित): जिला सोलन के कंडाघाट उपमंडल में एक 47 वर्षीय व्यक्ति की जहरीली वस्तु का सेवन करने से मौत हो गई। मृतक की पहचान वीरेंद्र निवासी गांव गौड़ा, कंडाघाट के रूप में हुई है। व्यक्ति ने शराब के नशे में यह कदम उठाया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को आईजीएमसी शिमला से सूचना मिली थी कि कंडाघाट निवासी वीरेंद्र की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वीरेंद्र ने 30 अक्तूबर को शराब के नशे में किसी अज्ञात जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया था।

इसके बाद जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल सोलन ले गए। वहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे आईजीएमसी शिमला के लिए रैफर कर दिया था। 31 अक्तूबर को उसे आईजीएमसी में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News