ढाबे में कार्यरत कर्मचारी ने उठाया खौफनाक कदम, फंदे पर लटका मिला शव
punjabkesari.in Monday, May 13, 2019 - 06:14 PM (IST)

बनखंडी/कांगड़ा (राजीव/कालड़ा): पुलिस थाना क्षेत्र हरिपुर के तहत रानीताल (ज्वालामुखी रोड) में एक फास्ट फूड की दुकान पर काम करने वाले व्यक्ति ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रानीताल (ज्वालामुखी रोड) में फास्ट फूड की दुकान में काम करने वाले व्यक्ति सुनील कुमार (43) वर्ष पुत्र दिवान चंद निवासी मंडू (बग्गी) तहसील खुंडिया ने पंखे के साथ लटक कर आत्महत्या कर ली। सुनील कुमार ढाबे में ही बने कमरे में सोता था।
दुकान मालिक ने फंदे पर लटका पाया सुनील कुमार
जानकारी के अनुसार दुकान मालिक संजीव गत रात हर दिन की तरह तकरीबन 9 बजे अपना काम खत्म करके अपने घर चला गया था और सुबह जब पर वापस पहुंचा तो देखा कि सुनील कुमार कमरे में लगे पंखे से फंदा लगाकर लटका हुआ था। इस घटना की सूचना उसने तुरंत पुलिस को दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भेज दिया है।
पारिवारिक कलह के चलते उठाया कदम
मामले की पुष्टि करते हुए डी.एस.पी. देहरा लालमन शर्मा ने बताया कि यह मामला आत्महत्या का लग रहा है लेकिन फिर भी हर पहलू से जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि सुनील कुमार ने पारिवारिक कलह के चलते यह कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि सुनील कुमार के परिजनों ने पुलिस को बताया है कि पति-पत्नी में लंबे समय से तनाव चल रहा था। उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि पति-पत्नी की आपसी कलह के चलते ही उसने इतना कठोर कदम उठाया है।