Mandi: पुलिस को देखकर भागा व्यक्ति, 8.46 ग्राम चिट्टे के साथ किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 03:48 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_15_48_016948113heroininuna.jpg)
जोगिंद्रनगर (विनोद): जोगिंद्रनगर पुलिस थाना की टीम ने 8.46 ग्राम चिट्टे के साथ एक आरोपी को काबू किया है। पुलिस को यह सफलता नाके के दौरान मिली है। आरोपी की पहचान 37 वर्षीय अजय पाल सिंह निवासी सगनेहर, डाकघर चौंतड़ा व तहसील जोगिंद्रनगर के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जोगिंद्रनगर पुलिस थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने घट्टा स्थित भोजनालय के पास नाका लगाया हुआ। इस दौरान आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा और जेब से एक पॉलीथीन निकालकर झाड़ियों में फैंक दिया। पुलिस ने आरोपी को दूरी पर दबोच लिया और जब उसके द्वारा फैंके गए पॉलीथीन की जांच की तो उसमें से उसमें चिट्टा बरामद हुआ। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी ने की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here