चंबा डिग्री कॉलेज में SFI ने किया प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 27, 2019 - 05:13 PM (IST)

चंबा (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं देने के बेशक दावें करती हो लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां करती है। चंबा जिला के डिग्री कॉलेज में बढ़ती फीस को लेकर बुधवार एसएफआई कार्यकर्ताओं द्वारा भारी रोष जताया गया। साथ ही कार्यकर्ताओं ने भारी प्रदर्शन किया। वहीं एसएफआई कार्यकर्ताओं ने प्रशासन व सरकार से यह मांग की कॉलेज में बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई ऐसे बच्चे हैं जो गरीब परिवार से संबंध रखते हैं अगर कॉलेज में फीस बढ़ा दी जाएगी तो गरीब के सपने साकार नहीं हो पाएंगे। इसी को लेकर शिमला में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में भी कॉलेज के छात्रों में भारी रोष दिखाया गया। 
PunjabKesari

चंबा कॉलेज में छात्रों द्वारा एसएफआई के बैनर व पोस्टर जला दिए गए। जिसको लेकर एसएफआई के छात्रों में भारी रोष है। छात्रों ने बताया कि बढ़ती फीस को लेकर कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं उन्होंने एबीवीपी पर आचार संहिता का उल्लंघन करने के भी आरोप लगाए है। बता दें कि प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से यूजी में फीस बढ़ोतरी करने पर एसएफआई ने कड़ा विरोध किया है। वहीं एसएफआई के छात्रों ने सरकार से बढ़ती फीस को कम करने की मांग उठाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News