गोवा से हिमाचल पहुंचे कांगड़ा के 325 लोग, राधा स्वामी सत्संग भवन परौर में किया क्वारंटाइन

punjabkesari.in Friday, May 15, 2020 - 03:55 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): शुक्रवार को गोवा से हिमाचल वासियों को लेकर ऊना पहुंची स्पैशल ट्रेन में कांगड़ा जनपद से संबंधित लोगों को परिवहन निगम की बसों के माध्यम से राधा स्वामी सत्संग परिसर परौर लाया गया है।
PunjabKesari, Screeing Image

इन सभी यात्रियों की प्रारंभिक स्क्रीनिंग कर इन्हें इस स्थान पर संस्थागत क्वारंटाइन मे रखा जाएगा। इन सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे तथा सैंपल की रिपोर्ट आने के पश्चात ही इन्हें घर भेजने की व्यवस्था हो पाएगी। शुक्रवार को लगभग 325 लोग बसों के माध्यम से राधा स्वामी सत्संग परिसर पहुंचे हैं।
PunjabKesari, Quarantine Center Image

राधा स्वामी सत्संग भवन में 600 लोगों को ठहराने की व्यवस्था की गई है तथा इतने ही टॉयलेट तथा स्नानागार भी लोगों की सुविधा के लिए उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
PunjabKesari, Free Food Service Image

लोगों को नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है तथा इस हेतु स्वयंसेवियों की तैनाती की गई है। एसडीम पालमपुर धर्मेश रमोत्रा ने बताया कि बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को इसी स्थान पर इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News