लोगों ने प्रशासन से लगाई गुहार, बिना पुल कैसे पार करें अंबोया खड्ड (Video)

punjabkesari.in Tuesday, Oct 01, 2019 - 09:45 AM (IST)

पांवटा साहिब (प्रेम वर्मा) : पांवटा साहिब के अंबोया, राजपूर नेघेता, टारु, कलाथा, बनोर व शिवा सहित 7 पंचायतों को पांवटा साहिब से जोड़ने वाले अंबोया खड्ड में पुल ना होने की वजह से आए दिन छोटे-बड़े वाहन खंड में फस रहे हैं।जानकारी के अनुसार थोड़ी सी बारिश होने पर भी इस खड्ड में काफी पानी आ जाता है, जिस कारण बस व गाडि़यों वाले उसमें वाहन पार नहीं करवाते। मार्ग बंद होने के कारण कामकाजी लोगों और शिक्षार्थियों को जान जोखिम में डालकर पैदल खड्ड पार करना पड़ती है।
PunjabKesari

क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इस बारे में कई बार पीडब्ल्यूडी और स्थानीय विधायक को इस खड्ड पर पुल बनाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन अभी तक समस्या जस की तस है।लोगों का कहना है कि हर नेता इस खंड को लेकर पुल बनाने का वादा तो कर देते हैं। मगर अभी तक भी इस खंड पर कोई पुल नहीं बन सका जिस कारण हजारों स्थानीय निवासियों को आए दिन समस्या का सामना करना पड़ता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News