शिमला में मुहर्रम पर शिया समुदाय ने निकाला जुलूस, इमाम हुसैन के बलिदान को किया याद

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2024 - 02:10 PM (IST)

शिमला (योगराज): इमाम हुसैन के बलिदान को याद करते हुए शिमला में शिया मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मुहर्रम में जुलूस निकाला। इस मौके पर इस्लाम को मानने वाले काले कपड़ों में जुलूस निकालते नजर आए और इस्लाम के लिए कर्बला में इमाम हुसैन के दिए बलिदान को याद किया। इन लोगों ने शिमला के कृष्णानगर से बालूगंज तक जलूस निकाला। बता दें कि इसे गम का महीना कहा जाता है। पैगंबर-ए-इस्‍लाम हजरत मोहम्‍मद के नाती हजरत इमाम हुसैन समेत कर्बला के 72 शहीदों की शहादत की याद में मुस्लिम समाज खासकर शिया समुदाय मातम मनाता है और जुलूस निकालता है।
PunjabKesari

मौलाना शेख काजिम रहीम ने बताया कि आज से 1400 साल पहले इमाम हुसैन ने कुर्बानी दी थी, उसी को याद करते हुए विश्वभर में इस्लाम के मानने वालों ने इमाम हुसैन के रास्ते पर चलने की कसम उठाई है। इसी संकल्प के साथ से हर साल उनको याद किया जाता है। इंसानियत को जिंदा रखने के लिए ही कर्बला में कुर्बानी दी गई थी। इस दौरान शिया समुदाय के लोगों द्वारा मुहर्रम माह के नौवें या दसवें दिन को रोजा रखा जाता है। मुहर्रम के जुलूस के साथ ताजिए दफन किए जाते हैं। पहले आज के दिन अपने शरीर पर मारकर खून बहाया जाता था अब ऐसा नहीं किया जाता।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News