किन्नौर में 3 पंचायतों के लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार

punjabkesari.in Saturday, Oct 30, 2021 - 03:09 PM (IST)

शिमला : किन्नौर जिला के 3 पंचायतों में आज मतदान का लोगों ने पूर्ण रूप से बहिष्कार किया। बहिष्कार करने वाली पंचायतों में रारंग, वफा 3 पंचायतों में स्थापित 6 पोलिंग बूथ में एक बजे तक कोई भी व्यक्ति मतदान करने नहीं गया। जिले के रारंग पंचायत के 1080 मतदाता जंगी पंचायत के 500 से अधिक और आकपा पंचायत के 298 से अधिक मतदाता उपचुनाव का बहिष्कार कर रहे है।  
PunjabKesari
तीनों पोलिंग स्टेशनों मे लोगों ने अपने इष्ट देवता के निर्देशानुसार मतदान ना करने का निर्णय लिया था। लोगों का कहना है कि भविष्य में निर्मित होने वाली जंगी ठोपन जल विद्युत परियोजना का वे विरोध कर रहे है। इससे क्षेत्र की पारिस्थितकीय पर्यावरण को नुकसान होगा, लेकिन सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। अब विरोध स्वरूप तीनों ही पंचायतों ने मतदान से अपने को दूर रखने का निर्णय लिया था। जिसका सभी लोग पालन कर रहे हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News