90 वर्षीय बीमार मां को साथ लेकर नादौन के शिक्षक ने सोलन के बदहलग स्कूल में किया ज्वाइन
punjabkesari.in Saturday, Oct 07, 2023 - 12:18 AM (IST)
धनेटा (संजय): आखिर लंबी जद्दोजहद के बावजूद शिक्षा विभाग में गणित विषय के प्रवक्ता पवन कुमार को अपनी 90 वर्षीय मां को लेकर सोलन जिले की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बदहलग में ज्वाइनिंग देने जाना ही पड़ा। उपमंडल नादौन के धनेटा क्षेत्र की ग्वालपत्थर पंचायत निवासी पवन इससे पहले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सेरा में पिछले एक वर्ष से सेवाएं दे रहे थे, जहां से उनका अचानक ही सोलन के बदहलग स्कूल के लिए तबादला कर दिया गया। पवन कुमार की मां पिछले 3 वर्ष से बिस्तर पर ही हैं जोकि न उठ सकती हैं तथा न ही बोल पाती हैं।
समस्या बताई लेकिन नहीं हुई कोई सुनवाई
अपने तबादले के बाद पवन कुमार को समस्या यही थी कि अपनी मां को अपने साथ इतनी दूर कैसे ले जाएं या फिर घर पर अकेला किसके सहारे छोड़ दिया जाए। इसी को देखते हुए उन्होंने अपने तबादला आदेशों को रुकवाने या फिर नजदीकी किसी स्कूल में करने के लिए शिमला सचिवालय तक के चक्कर लगाए लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। शुक्रवार को मजबूरी में पवन कुमार अपनी मां को लेकर सोलन के स्कूल में ज्वाइनिंग देने चला गए।
लोगोंं ने की तबादला आदेशों को निरस्त करने की मांग
बता दें कि यह वही पवन कुमार हैं, जिन्होंने वर्ष 1995 में अपने क्षेत्र के हर बच्चे को ग्रैजुएट बनाने के लक्ष्य को रखकर जनरल जोरावर सिंह काॅलेज की नींव धनेटा में रखी थी। उस समय यह जिलेभर में या केवल दूसरा उच्च शिक्षण संस्थान के रूप में जाना जाता था। उनके इस तरह से हुए स्थानांतरण और उनकी माता की सेहत की स्थिति को देखते हुए आसपास के लोग भी स्तब्ध हैं। क्षेत्र की जनता ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मांग की है कि पवन कुमार के स्थानांतरण को लेकर वह खुद संज्ञान लें तथा उनकी बुजुर्ग माता के स्वास्थ्य को देखते हुए उनके तबादला आदेशों को निरस्त किया जाए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here