Positive ब्लड ग्रुप के लिए IGMC में भटक रहे मरीज, इलाज करवाना हुआ मुश्किल

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2020 - 10:14 AM (IST)

 

शिमला (ब्यूरो): आई.जी.एम.सी. में पॉजीटिव ब्लड ग्रुप मरीजों को ढूंढे नहीं मिल रहा है। रक्त की एक बूंद के लिए मरीजों को दर-दर भटकना पड़ रहा है। मरीजों को ए पॉजीटिव, बी पॉजीटिव व ओ पॉजीटिव ब्लड नहीं मिल पा रहा है। रक्त न मिलने से मरीज अपना इलाज नहीं करवा पा रहे हैं। यहां पर सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि प्रशासन भी ब्लड बैंक की सुध तक नहीं ले रहा है। आई.जी.एम.सी. में सैंकड़ों मरीज उपचाराधीन हैं। इनमें सबसे ज्यादा रक्त की आवश्यकता पॉजिटिव ब्लड ग्रुप वाले मरीजों को हो रही है।

कई बार आपातकालीन स्थिति में अगर मरीजों को रक्त की आवश्यकता पड़ती है तो ब्लड बैंक वाले स्पष्ट शब्दों में कहते हैं कि हमारे पास रक्त उपलब्ध नहीं है। आपको रक्त देने के लिए डोनर लाना होगा, लेकिन मरीजों के साथ आए तीमारदार उसी समय रक्त देने के लिए डोनर भी नहीं ला पाते हैं। वैसे तो प्रशासन अस्पताल में हर सुविधा देने के दावे करता है, लेकिन इन दिनों सब दावे खोखले नजर आ रहे हैं। प्रशासन द्वारा न तो कोई ब्लड कैंप लगवाए जा रहे हैं और न ही यह कहते हैं कि अस्पताल में ब्लड नहीं है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News