KCC बैंक की अनियमितताओं को लेकर राकेश पठानिया ने मांगी CBI जांच

punjabkesari.in Saturday, Oct 27, 2018 - 05:26 PM (IST)

धर्मशाला (जिनेश): केसीसी बैंक को लेकर माननीय हाईकोर्ट के आए फैसले के बाद केसीसी बैंक के बढ़े हुए एनपीए और हुई अनियमितताओं को लेकर मैजिस्ट्रेट या सीबीआई जांच की मांग नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया ने की है। धर्मशाला में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए राकेश पठानिया ने कहा कि वह माननीय हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत करते है। उन्होंने कहा कि कांगड़ा को-ऑपरेटिव बैंक में हुई अनियमितताओं को लेकर कई बार विधानसभा में प्रश्न भी उठाया था कि बैंक की एनपीए 18 प्रतिशत से पार हो गई है। उन्होंने कहा कि इससे पहले एनपीए 9 फीसदी रहता था। पठानिया ने कहा कि आरबीआई ने इस बारे में भी बैंक को कई बार सचेत किया था कि गलत नीतियों के चलते करोड़ों रूपए की लोनिंग की गई थी। इस मुद्दे को लेकर राकेश पठानिया ने सरकार से मांग की है कि सीबीआई जांच के बाद दोषियों को जेल में भेज देना चाहिए और दोषियों का पता चलाना चाहिए कि वो कौन लोग थे जिनके चलते यह अनियमितताएं बैंक में हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News