पैंशनर 4 को रोष रैली निकाल करेंगे विधानसभा का घेराव
punjabkesari.in Tuesday, Aug 03, 2021 - 11:48 AM (IST)

गग्गल (अनजान) : हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम पैंशनर कल्याण संगठन के जिला महासचिव रघुवीर सिंह तथा प्रवक्ता विजय वालिया ने प्रेस बयान में बताया कि सरकार द्वारा पैंशनरों की मांगों को लेकर की जा रही अनदेखी पर रोष व्यक्त करते हुए संगठन के सदस्य 4 अगस्त को शिमला में बस अड्डा से विधानसभा तक रौष रैली निकालेंगे व घेराव करेंगे। अपनी मुख्य मांगों के बारे संगठन के नेताओं ने बताया कि 2015 से देय डी.ए. भुगतान शीघ्र करना तथा हर महीने की पहली तारीक को पैंशन देना आदि शामिल है। उन्होंने कहा कि सरकार संगठन की मांगों को स्वीकार करने बारे टरकाऊ नीतियां अपनाकर पैंशनरों से अन्याय कर रही है। इसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा।