Sirmaur: एचआरटीसी बस में मृत मिला यात्री

punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 07:34 PM (IST)

श्री रेणुका जी (नरेंद्र): अंधेरी से चंडीगढ़ जा रही एचआरटीसी की बस में एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा मिला। ददाहू पहुंचने पर उक्त व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का सही खुलासा हो पाएगा।

डीएसपी. संगड़ाह मुकेश डढवाल ने बताया कि मृतक रमेश चंद (45) निवासी रेडली संगड़ाह का रहने वाला था। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि वह 7 जनवरी को देर शाम ददाहू से अपने घर जाने के लिए बस में सवार हुआ था जो अपने गंतव्य पर नहीं उतरा और बस में अंधेरी तक चला गया। यहां बस चालक-परिचालक बस को खड़ा कर अपने घर चले गए और वह पूरी रात बस में ही पड़ा रहा। जब बुधवार सुबह बस ददाहू की ओर आ रही थी तब उक्त व्यक्ति को देखा गया। डीएसपी ने कहा कि मामले में बस परिचालक की लापरवाही सामने आ रही है, क्योंकि परिचालक नशे की हालत में था जिसका मैडीकल करवाया गया है। डीएसपी ने बताया कि इस संदर्भ में परिचालक के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News