रात को पार्वती नदी के किनारे घूमने निकले पर्यटक का शव पुलिस को चट्टान में फंसा मिला

punjabkesari.in Sunday, Oct 20, 2019 - 02:23 PM (IST)

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक पर्यटक पार्वती नदी में गिर गया। जिसकी पहचान 24 वर्षीय फैजाबाद निवासी मनीष के रूप में हुई। जिसका शव पुलिस को मिल गया है। बता दें कि रविवार सुबह एनडीआरएफ व स्ट्रीमलाइन एडवेंचर के सदस्यों के सहयोग से चट्टानों के बीच फंसे पर्यटक के शव को नदी से बाहर निकला गया। एसडीएम भी मौके पर पहुंच । पुलिस ने पर्यटक के परिजनों को सूटना दे दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि यह पर्यटक अपने दो दोस्तों दीप, व बिक्रम, के साथ होटल राज पैलेस में ठहरा था। तीनों छलाल ट्रैक पर मणिकर्ण घाटी के कसोल पुल से करीब 600 मीटर आगे नदी के किनारे घूमने गए थे जहां से मनीष पार्वती नदीं में गिरकर लापता हो गया था। डीएसपी कुल्लू हेड क्वार्टर प्रियांक गुप्ता ने बताया कि रात करीब 10:30 बजे के आसपास पुलिस को पर्यटक के नदी में गिर कर लापता होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पूरी रात लापता पर्यटक को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी 16 अक्टूबर को गुवाहाटी की एक युवती पार्वती नदी में बहने से लापता है और पिछले 5 दिनों से लगातार सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है परंतु कहीं उसका भी अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News