जल शक्ति विभाग से निकाले पार्ट टाइम वर्करों का शिमला में प्रदर्शन, सरकार को दी ये चेतावनी
punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2023 - 05:38 PM (IST)

शिमला (योगराज): हिमाचल में पिछले कई वर्षों से जल शक्ति विभाग में 1571 पार्ट टाइम वर्कर (आऊटसोर्स) आधार पर तैनात किए थे, जिनको मौजूदा सुखविंदर सिंह सरकार ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसके चलते पार्ट टाइम वर्कर लगातार सरकार से नौकरी बहाली की मांग कर रहे हैं। अपनी मांगों को लेकर कर्मचारियों ने मंगलवार को शिमला में धरना दिया और मांग की कि जल शक्ति विभाग में इनकी सेवाओं को सरकार बहाल करे, साथ ही इनके लिए कोई स्थायी नीति बनाने की मांग की।
पार्ट टाइम वर्कर यूनियन के अध्यक्ष राजेश शर्मा का कहना है कि 5 से 12 साल तक प्रदेश में पार्ट टाइम वर्कर आऊटसोर्स पर सेवाएं दे रहे हैं। इनको 300 से लेकर 3500 रुपए प्रतिमाह मिलते हैं लेकिन 30 दिसम्बर, 2022 को कंपनी का टैंडर खत्म हो गया। बावजूद इसके विभाग ने 3 महीने तक इनकी सेवाएं लीं और उसके बाद काम पर आने से मना कर दिया। समस्त कर्मचारियों ने कोरोना जैसी महामारी में भी अपनी जान जोखिम में डालकर काम किया बावजूद इसके अब सरकार ने इन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है। कर्मचारियों ने सरकार से मांग की है कि उनको किसी नीति के तहत काम पर रखा जाए और उनको 7 से 8000 रुपए तक मानदेय दिया जाए। उन्होंने चेताया है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो उन्हें मजबूरन आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ सकता है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Bahraich News: दुर्घटना के बाद बढ़ा विवाद और चाकूबाजी में वृद्ध समेत 2 घायल

नरेश उत्तम पटेल ने OP राजभर और संजय निषाद पर साधा निशाना, कहा- ‘भाजपा में उन्हें बोलने की भी छूट नहीं’

बेजुबान पशुओं को मारकर मुनाफा कमाने वाला ठेकेदार गिरफ्तार, जहर खाने के कुछ घंटे बाद ही मर जाता था जानवर

महानगर में डेंगू का कहर जारी, जानें कितने और मरीज आए सामने