बीड़ बिलिंग के बाद शिमला भी पैराग्लाइडिंग के लिए तैयार
punjabkesari.in Sunday, Sep 10, 2023 - 09:53 PM (IST)

12 से 15 अक्तूबर को होगा इंटरनैशनल फ्लाइंग फैस्टीवल
शिमला (अभिषेक): हिमाचल में बीड़ बिलिंग के बाद शिमला भी पैराग्लाइडिंग के लिए जल्द प्रसिद्ध होगा। प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने योजना बनाई है। इसी कड़ी में पैराग्लाइडिंग के जरिए देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को आकर्षित किया जा सकता है। इसी के मद्देनजर शिमला के समीप जुन्गा में पैराग्लाइडिंग साइट विकसित की गई है। इसके लिए आगामी दिनों में इस पैराग्लाइडिंग साइट की और पब्लिसिटी की जाएगी। आगामी अक्तूबर माह में शिमला में आयोजित होने वाले इंटरनैशनल फ्लाइंग फैस्टीवल की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। इसके लिए रिज मैदान पर 2 दिनों से ट्रायल किया जा रहा है। इसके माध्यम से शिमला में पैराग्लाइडिंग को बढ़ावा देने के साथ-साथ 12 से 15 अक्तूबर को होने वाले इंटरनैशनल फ्लाइंग फैस्टीवल की तैयारियां की जा रही हैं। बीते शनिवार के बाद रविवार को भी पैराग्लाइडिंग का ट्रायल किया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों के अलावा पर्यटकों में भी पैराग्लाइडिंग को देखने की उत्सुकता दिखी। वहीं रिज मैदान पर घूम रहे लोग व पर्यटक पैराग्लाइडिंग के प्रति आकर्षित हुए।
देश-विदेश से प्रतिभागी लेंगे हिस्सा
इंटरनैशनल फ्लाइंग फैस्टीवल में भारत के अलावा स्विट्जरलैंड, फ्रांस, जर्मनी सहित अन्य यूरोपियन देशों के पैराग्लाइडर्स भाग लेंगे। ग्लाइड इन कंपनी कस्टमर की रिलेशनशिप मैनेजर मोक्षिता ने बताया पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए यह प्रतियोगिता करवाई जा रही है। पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता के लिए एंट्री फीस 5500 से 7000 तक रखी गई है। कांगड़ा की बीड़ घाटी में ही पैराग्लाइडिंग की जाती थी, जहां दूर-दूर से काफी संख्या में लोग आकर पैराग्लाइडिंग करते थे लेकिन अब शिमला में भी पैराग्लाइडिंग की जा सकती है। प्रतियोगिता के लिए पैराग्लाइडर्स का ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया गया है। 120 पायलट के आवेदन के बाद पंजीकरण बंद कर दिया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here