बिलिंग में 15 सितम्बर तक लगेगी पैराग्लाइडिंग पर रोक, जानिए क्यों

punjabkesari.in Tuesday, Jul 02, 2019 - 11:34 PM (IST)

पपरोला (गौरव): विश्व विख्यात घाटी बीड़ बिलिंग में मानसून सीजन के चलते पैराग्लाइडिंग पर प्रशासनिक रोक लगेगी। जानकारी मिली है कि प्रशासन अगले 2 दिनों में यह फरमान जारी कर सकता है। साडा के चेयरमैन रामेश्वर दास ने बताया कि मानसून सीजन में मौसम के अनुकूल न हो पाने के कारण बिलिंग में सोलो व टैंडम दोनों उड़ानों पर रोक लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रशासन नहीं चाहता कि मानसून सीजन में किसी भी पर्यटक या पायलट की जान को खतरा पैदा हो। विगत रहे कि हर वर्ष बिलिंग में बरसात के समय उड़ानों पर प्रतिबंध रहता है व बरसात खत्म होते ही बिलिंग में उड़ानों का दौर शुरू हो जाता है।

नियमों की अवहेलना की तो होगी सख्त कार्रवााई

एस.डी.एम. व साडा चेयरमैन रामेश्वर दास ने बताया कि 15 सितम्बर तक लगी रोक के दौरान यदि किसी ने जारी फरमानों या नियमों की अवहेलना की तो प्रशासन उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई को अंजाम देगा। उधर, अभी तक लगभग पिछले 3 सप्ताह से बिलिंग से उड़ान भरने वाले विदेशी कोरियन पायलट ली का कोई भी अता-पता नहीं चल सका है व रैस्क्यू टीमें भी बिङ्क्षलग से लेकर धर्माण व चाईनापास, बिंच कैंप व समीपवर्ती पहाडिय़ों में लापता पायलट की तलाश कर चुकी हैं लेकिन पायलट की किसी प्रकार की कोई सूचना या बरामदी अभी तक नहीं हो पाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News