Paragliding Accuracy Pre-World Cup: नेपाल के अमन थापा ने हासिल किया पहला स्थान
punjabkesari.in Tuesday, Nov 14, 2023 - 10:25 PM (IST)

भारत के जसवंत व राजीव रहे दूसरे व तीसरे नंबर पर, पहले दिन 66 प्रतिभागियों ने भरी उड़ान
धर्मशाला (ब्यूरो): धर्मशाला के कस्बा नरवाणा में मंगलवार को पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री-वर्ल्ड कप में पहले दिन ओवरऑल में नेपाल के अमन थापा पहले, भारत के जसवंत सिंह दूसरे तथा भारत के ही राजीव ठाकुर तीसरे नंबर पर रहे। महिला वर्ग में भारत की तरान्नुम ठाकुर पहले, ऑस्ट्रिया की पोलीना दूसरे तथा भारत की स्वप्ना कुमारी तीसरे नंबर पर रही। टीम इवैंट में पहले नंबर पर आकाश एडवैंचर की टीम रही। इस टीम में पायलट यशपाल, अश्विनी ठाकुर, योगराज व मनोज कुमार थे। दूसरे नंबर पर भी आकाश एडवैंचर की टीम रही। इसमें अमित कुमार, राजीव ठाकुर, रणजीत सिंह व शिवराज ठाकुर शामिल थे। तीसरे नंबर पर आर्मी 2 की टीम रही। प्रतियोगिता के पहले दिन कुल 66 प्रतिभागियों ने उड़ान भरी थी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here