चुनावों के चलते नाके के दौरान बैरियर में पकड़े 13 लाख रुपए

punjabkesari.in Monday, Oct 30, 2017 - 05:37 PM (IST)

परवाणु : औद्योगिक शहर परवाणु में पुलिस व चुनाव आयोग की टीम ने नाके के दौरान एक व्यक्ति से करीब 13 लाख रुपए पकड़े हैं। जानकारी के अनुसार परवाणु बैरियर में सुबह करीब 10 बजे चुनाव आयोग की टीम व पुलिस ने नाका लगा रखा था। इस दौरान कालका की ओर से गाड़ी (नम्बर एच.आर. 49 डी. 8916) आई जिसमें दीप कमल पुत्र जय प्रकाश निवासी कालका सवार था। जैसे ही वह बैरियर में पहुंचा तो उसे तलाशी के लिए रोका गया और फिर गाड़ी में से 2000 व 500 के नए नोट बरामद हुए जोकि कुल राशि 13 लाख रुपए पाई गई। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह व्यक्ति इतनी बड़ी रकम कालका से परवाणु किस उद्देश्य के लिए ला रहा था। परवाणु पुलिस इस बारे जांच कर रही है। एस.एच.ओ. कमल चंद ने मामले की पुष्टि की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News