नेताओं ने हाथ जोड़कर नमस्ते से एक-दूसरे का किया अभिवादन

punjabkesari.in Monday, Mar 16, 2020 - 11:20 PM (IST)

पांवटा साहिब, (संजय): भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की पांवटा साहिब में आयोजित बैठक में नेताओं ने हाथ न मिला कर हाथ जोड़कर नमस्ते से एक-दूसरे का सत्कार किया। यहां बतामंडी में भाजपा की कार्यसमिति की बैठक में प्रदेशभर से सैंकड़ों कार्यकत्र्ताओं व बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया। इस बैठक में जहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व केंद्रिय राज्यमंत्री के साथ-साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने भी भाग लिया। इसके साथ-साथ मंत्री और विधायकों ने भी भाग लिया। इस दौरान बैठक में आने वाले नेताओं का मुख्य गेट पर शहनाई व पारंपरिक वाद्ययंत्र बजा कर स्वागत किया जा रहा था। इस दौरान देखने को मिला कि सभी नेताओं ने एक-दूसरे को हाथ जोड़कर नमस्ते की। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत भी एक-दूसरे को हाथ जोड़कर नमस्ते करते दिखे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि दोनों हाथ जोड़कर नमस्ते करना हमारी पुरानी परम्परा है, जिसे हमें अपनाना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Related News