Mandi: दोस्त ने ही दोस्त के सीने में घोंप दिया चाकू, मौके से फरार
punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 09:31 PM (IST)

पंडोह (विशाल): पंडोह में एक युवक ने पहले अपने दोस्त को पत्नी सहित अपने क्वार्टर में मेहमानबाजी के लिए बुलाया और फिर आधी रात को उसके सीने में चाकू घोंप दिया। घटना रविवार देर रात करीब 3 बजे की है। चाकू घोंपने वाला आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार बीते रोज सुंदरनगर का 26 वर्षीय जतिन अपनी पत्नी कोमल को लेकर मनाली घूमने के लिए निकला था। रास्ते में जतिन ने सुंदरनगर के ही अपने दोस्त किशोर को फोन किया और मनाली साथ चलने की बात कही, लेकिन किशोर ने मनाली जाने से मना कर दिया और अपने दोस्त जतिन को थोड़ी देर के लिए पंडोह के 3 पीपल स्थित उसके कमरे में चलने की बात कही।
जतिन पत्नी सहित किशोर के कमरे में जाने के लिए राजी हो गया। कोमल ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि किशोर ने शराब पी रखी थी और उसके पति से 5,000 रुपए मांग रहा था। जतिन ने पैसे देने से इंकार किया और सभी रात को सो गए। देर रात करीब 3 बजे किशोर ने कमरे में ही जतिन की छाती पर चाकू से वार कर दिए और वहां से फरार हो गया। उसके बाद कोमल ने 108 एम्बुलैंस को फोन कर मौके पर बुलाया और घायल पति को जोनल अस्पताल मंडी भर्ती कराया।
प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों की टीम ने जतिन को नेरचौक भेज दिया, जहां से उसे पीजीआई रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकद्दमा दर्ज किया है। पंडोह पुलिस चौकी प्रभारी अनिल कटोच ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही गिरफ्त में होगा। घायल जतिन के सैंपल भी जांच के लिए भेज दिए गए हैं, ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि उसने भी शराब पी थी या नहीं।