Mandi: पंचायत प्रतिनिधियों ने पकड़ी कोटा स्टोन से लदी गाड़ी, पुलिस ने शुरू की जांच

punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 05:09 PM (IST)

बल्द्वाड़ा (नरेश): स्टेट हाईवे सरकाघाट-घुमारवीं पर स्थित बतैल में पूर्व उपप्रधान रतन वर्मा, वर्तमान पंचायत प्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों ने कोटा स्टोन से भरी एक गाड़ी पकड़ी है। पंचायत प्रतिनिधियों के अनुसार वीरवार देर शाम को पूर्व उपप्रधान और पंचायत प्रतिनिधियों को सूचना मिली कि वर्ष 2023 से पंचायत घर के स्टोर से गायब हुआ कोटा स्टोन गाड़ी में लोड करके किसी दूसरे स्थान पर ले जाया जा रहा है। उसके बाद पंचायत प्रतिनिधियों व लोगों ने पंचायत मुख्यालय से गुजरने वाले स्टेट हाईवे पर कोटा स्टोन से लदी गाड़ी को घेर लिया और गाड़ी चालक से संबंधित कोटा स्टोन के बारे में पूछा। इस दौरान हाईवे के दोनों तरफ गाड़ियों की कतारें लग गईं, जिससे जाम की स्थिति बन गई। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस थाना हटली को दी, जिसके बाद थाना प्रभारी बृज लाल शर्मा अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और यातायात बहाल करवाया।

पुलिस ने पंचायत प्रतिनिधियों के बयान कलमबद्ध किए और कोटा स्टोन के 110 पीस सहित 25 टुकड़े कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि पंचायत घर से गायब कोटा स्टोन की शिकायत डीसी और एसडीएम सरकाघाट को पहले ही दी जा चुकी है और इसकी विभागीय जांच भी जारी है। डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने कहा कि पुलिस थाना हटली ने एहतियातन कोटा स्टोन को नियमानुसार अपने कब्जे में ले लिया है। इस पूरे मामले की जांच पंचायत निरीक्षक सरकाघाट द्वारा भी करवाई रही है।

भांबला पंचायत उपप्रधान रमेश ठाकुर, वार्ड मैंबर बीना देवी, पूजा देवी, रामदित्ता पूर्व प्रधान नंद लाल, पूर्व उपप्रधान रतन चंद वर्मा और स्थानीय ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री, डीसी मंडी, एसपी मंडी और एसडीएम सरकाघाट और विकास खंड अधिकारी गोपालपुर से मांग की है कि इस पूरे मामले की उचित जांच की जाए और दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। पंचायत निरीक्षक सरकाघाट शालिनी ने कहा कि मामला ध्यान में आ चुका है। इस पूरे प्रकरण की उचित जांच की जाएगी और दोषियों को कानून के अनुसार दंडित किया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News