केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा : इंदु गोस्वामी

punjabkesari.in Monday, Apr 25, 2022 - 09:07 PM (IST)

पालमपुर: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना तथा मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए ननाहर पंचायत के कंडबाड़ी मैदान में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यातिथि के रूप में राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा जनकल्याण की कई योजनाओं से जनता को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करते हुए नए भारत का निर्माण किया जा रहा है।

शिविर में पंजाब नैशनल बैंक द्वारा युवाओं, स्वयं सहायता समूहों, महिला मंडलों और हर वर्ग के लोगों को स्वरोजगार आरंभ करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना तथा मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। शिविर में बैंक से लोन लेने की जानकारी तथा अधिकारियों द्वारा उन्हें प्रोत्साहित कर मौके पर ही फार्म भी भरवाए गए। इस अवसर पर सैल्फ हैल्प ग्रुप से जुडऩे के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य श्रेष्ठा ठाकुर, पंजाब नैशनल बैंक से एल.डी.एम. कुलदीप कुमार कौशल और अरुण खन्ना सहित अन्य अधिकारी व गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News