टमक की थाप और बारिश की फुहारों के बीच पालमपुर का होली मेला शुरू

punjabkesari.in Sunday, Mar 21, 2021 - 10:34 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): टमक की थाप तथा बारिश की फुहारों के बीच पालमपुर का परंपरागत होली मेला आरंभ हुआ। कालीबाड़ी मंदिर में झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। झंडा चढ़ाने वालों में नवविवाहित दंपति तथा संतान प्राप्त करने वाले दंपति शामिल रहे। वर्षों से परंपरागत होली मेले के अवसर पर कालीबाड़ी मंदिर में झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की जाती है। मान्यता है कि झंडा चढ़ाने के साथ मां के दरबार में मांगा गया वरदान आगामी होली से पहले पूरा होता है, ऐसे में वरदान पाने वाले लोग भी बड़ी संख्या में झंडा चढ़ाते हैं।

इस बार कोविड-19 के दृष्टिगत मंदिर के आसपास सजने वाले हाट बाजार नहीं लगे हैं। वहीं झूले आदि भी नहीं लगे हैं, ऐसे में झंडा चढ़ाने की रस्म ही अदा की गई। इस अवसर पर मेला समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा, झांकी समिति के अध्यक्ष अनूप शर्मा, सुनील सोनू, शशि चौहान, अरुण, सुभाष चंद, अनिल नाग, विवेक डोहरू, विकास शर्मा व प्रवीण नाग सहित अन्य उपस्थित रहे। वहीं कई अन्य स्थानों पर भी झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की गई। यद्यपि पालमपुर में इस बार झंडा चढ़ाने की रस्म अदा नहीं की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News