Kangra: भाई के खाते से निकाले 10.6 लाख, ये लोग आए शक के दायरे में
punjabkesari.in Sunday, Nov 10, 2024 - 07:32 PM (IST)
पालमपुर (भृगु): भाई के खाते से 10.6 लाख रुपए की धनराशि निकलने का आरोप लगा है। आरोप के घेरे में बहन, भांजी व एक प्रवासी युवक आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस में दर्ज शिकायत में शिकायतकर्त्ता ने आरोप लगाया कि उसके एटीएम का दुरुपयोग कर उसके खाते से लगभग 10 लाख 60 हजार रुपए की धनराशि निकाल ली गई।
उक्त धनराशि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के एक युवक तथा उसकी भांजी के खाते में ट्रांसफर की गई। युवक के खाते में 6 लाख 10 हजार तथा भांजी के खाते में साढ़े 4 लाख रुपए की धनराशि ट्रांसफर की गई। युवक के खाते से भी धनराशि को आरोपों के घेरे में आई युवती के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार शिकायतकर्त्ता पिछले कुछ समय से अस्वस्थ है तथा जब उसकी दूसरी बहन ने उसके खाते को जांचा तो पाया कि धनराशि निकल गई है।
जिस पर उसने भाई से इस संबंध में पूछा तो भाई ने इस संबंध में अनभिज्ञता व्यक्त की। जिस पर बैंक से पड़ताल की गई तो पाया कि उक्त धनराशि किसी युवक तथा एक युवती, जो उसकी भांजी है, के बैंक खाता में ट्रांसफर की गई है। ऐसे में इसकी शिकायत पुलिस में की गई, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी। ऐसे में जिन लोगों के बैंक खातों में धनराशि ट्रांसफर की गई थी, उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि इस युवक की बहन, जो दिल्ली में रहती है, उसे, उसकी बेटी तथा प्रयागराज के आयुष यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन तीनों को न्यायालय में पेश किया गया है, जहां उन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।