Una: देहलां में डैंटर पेंटर को किडनैप कर गन प्वाइंट पर की मारपीट, अधमरा कर संतोषगढ़ में फैंका
punjabkesari.in Sunday, Nov 02, 2025 - 09:10 PM (IST)
ऊना (विशाल): देहलां में डैंटर पेंटर की दुकान करने वाले एक युवक को अज्ञात युवकों ने गाड़ी चैक करने के बहाने किडनैप कर लिया। किडनैपिंग के बाद उसे पिस्टल दिखाया गया और डराया गया। गाड़ी में बिठाकर उसके साथ मारपीट की गई और अधमरा करके संतोषगढ़ के पास फैंक दिया और किडनैपर फरार हो गए। युवक को जख्मी हालत में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में दाखिल करवाया गया है।
युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। एसपी अमित यादव ने बताया कि पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाते हुए शुभम रायजादा निवासी वार्ड नंबर 9 संतोषगढ़ ने कहा कि वह देहलां में डैंटर पेंटर की दुकान करता है। शनिवार शाम को उसे एक अनजान फोन से कॉल आई तथा कहा कि उन्होंने गाड़ी चैक करवानी है और अपनी वर्कशॉप में आओ।
जब वह अपनी वर्कशाॅप पर पहुंचा तो एक लड़का आया और कहने लगा कि उनकी गाड़ी आगे खड़ी है, जिस पर वह उनकी गाड़ी के पास पहुंचा तो उस गाड़ी से 2 व्यक्ति और उतरे। उन्होंने पीछे से पकड़ा तथा गाड़ी के आगे वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने पिस्टल की नोक उसके माथे पर रखी और कहने लगा कि यदि शोर मचाया तो यहीं पर गोली मार दूंगा। पीछे वाले लड़कों ने धक्का देकर गाड़ी के अंदर बिठा लिया और बहाडाला से होते हुए ऊपर जंगल में ले गए।
वहां पर उसे गाड़ी से जबरदस्ती बाहर निकाला और लोहे की रॉड से मारपीट की तथा वहां पर आरोपियों ने बेहोश कर दिया और फिर उसे उठाकर दोबारा गाड़ी में डाला व संतोषगढ़ की तरफ ले गए तथा रास्ते में उसकी जेब से करीब 22,000 रुपए भी निकाल लिए तथा लेवेरियो का बाड़ा नामक स्थान पर नाले में फैंक दिया। एसपी अमित यादव ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और जांच की जा रही है।

