दर्दनाक हादसा : कुएं में गिरने से वृद्धा की मौत
punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2017 - 01:22 AM (IST)
नूरपुर: थाना क्षेत्र नूरपुर के अंतर्गत गांव छतरोली में बुधवार दोपहर को एक वृद्धा की अचानक कुएं में गिरने से मौत हो गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना बुधवार दोपहर की है कि छतरोली गांव की एक वृद्धा गोदावरी देवी (75) दोपहर गांव के ही एक कुएं पर गई, यहां अचानक वह कुएं में गिर गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन केंद्र जाच्छ को दी। फायर कर्मियों ने कुएं में उतरकर वृद्धा को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना नूरपुर पुलिस को दी गई।
घर में अकेली रहती थी गोदावरी
थाना प्रभारी ज्ञान सिंह ठाकुर पुलिस टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और महिला के शव को कब्जे में लिया तथा मौके से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर अस्पताल पहुंचाया। मृतक महिला की 3 बेटियां हैं जिनकी शादी हो चुकी है और मृतका वर्तमान में घर में अकेली रह रही थी जिसका स्वास्थ्य भी कुछ दिन से ठीक नहीं चल रहा था। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी ज्ञान सिंह ठाकुर ने बताया की पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।