Kulu: जंगल में लकड़ियां लाने गए व्यक्ति की ऐसे हुई दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2024 - 04:54 PM (IST)
बंजार (लक्ष्मण): उपमंडल बंजार के गड़शाऊं इलाके से सटे रघुनाला जंगल में लकड़ी लाने के लिए गए एक व्यक्ति की गिरने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार मृतक के बेटे मीने राम ने पुलिस को बताया कि वह अपने माता पिता के साथ रघुनाला से सटे जंगल में इंधन के लिए लकड़ियां लाने गया था। उन्होंने जंगल में लकड़ियां एकत्रित की।
जब वापस लौटने के लिए तैयारियां हुई तो उसके पिता ने लकड़ी से भरा किल्टा उठाया। इस दौरान उसके पिता ने संतुलन खोया और वह भरे हुए लकड़ियों के किल्टे समेत पहाड़ी से लुढ़कते हुए खाई में जा गिरे। उसके बाद ग्रामीणों की मदद से उन्होंने व्यक्ति को खाई से बाहर निकाला और अस्पताल लेकर गए। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान छापे राम 60 पुत्र कुर्मी राम निवासी गड़शाऊं जिला कुल्लू के रूप में हुई है। एसपी डा. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने घटना की पुष्टि की है।