सिविल अस्पताल अर्की में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट
punjabkesari.in Sunday, Jul 04, 2021 - 09:11 PM (IST)

अर्की (सुरेंद्र): कोरोना महामारी को देखते हुए सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की कवायद शुरू हो गई है। इस प्लांट की क्षमता एक मिनट में 1000 लीटर ऑक्सीजन तैयार करने की होगी। नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से अस्पताल के लिए ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत किया गया है। अस्पताल में एक माह के अंदर ऑक्सीजन प्लांट कार्य करना शुरू कर देगा।
एसडीएम विकास शुक्ला ने बताया कि नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर एक ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत किया गया है। इसकी फाऊंडेशन के लिए ले आऊट का कार्य शुरू कर दिया है। कुछ ही दिनों में इसे इंस्टॉल कर दिया जाएगा। इसके अलावा सीएसआर एक्टीविटी के तहत अम्बुजा सीमैंट कम्पनी की ओर से भी एक ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा। इसके लिए भी कार्य प्रगति पर है। इसे जिला प्रशासन की ओर से जरूरत के हिसाब से जहां आवश्यक होगा वहां लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बीते दिनों 40 के करीब ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी मिले हैं, जिनमें से 15 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व ग्राम पंचायतों के अलावा एक एनजीओ को दिया है। इसके अलावा बचे हुए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आपातकाल में जिला प्रशासन की अनुमति से लोगों को उपलब्ध करवाए जाएंगे। प्रदेश सहकारिता फैडरेशन के चेयरमैन रत्न सिंह पाल ने बताया कि प्लांट लगाने का मामला स्वास्थ्य मंत्री के ध्यान में लाया गया था जिस पर उन्होंने तुरन्त कार्रवाई करते हुए प्लांट लगाने के निर्देश दिए थे।